जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने पोड़ीदल्हा गांव से जुआ खेलते दो जुआरी पवन साहू, अनित कुमार राय को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में दोनों जुआरी के खिलाफ छग जुआ एक्ट 3 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि पोड़ीदल्हा गांव में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला रहा है. इसके बाद अकलतरा पुलिस ने मौके पर दबिश तो पुलिस को आते देख कुछ जुआरी भाग गए. पुलिस ने मौके से जुआरी पवन साहू, अनित कुमार के कब्जे से 25 सौ रुपये को जब्त किया है.