JanjgirChampa Suspend : रिश्वत मांगते पटवारी का वीडियो हुआ था वायरल, पटवारी को किया गया सस्पेंड… ये था पूरा मामला…

जांजगीर-चाम्पा. खरौद के पटवारी पदुमलाल भगत को सस्पेंड कर दिया गया है. राशन कार्ड में साइन करने के नाम पर पटवारी ने 3 सौ रुपये की मांग की थी, पटवारी के रुपये मांगते वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कल पटवारी को नोटिस जारी किया था और आज पटवारी पदुमलाल भगत को सस्पेंड कर दिया है. पटवारी ने कहा था, ‘मेरे साइन से जीवन भर राशन मिलेगा और 3 सौ रुपये देने में दिक्कत हो रही है.



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Big News : 2 आदतन बदमाश का निकाला गया जुलूस, शराब पीने लिए रुपये नहीं देने पर मारपीट की, खरौद के हैं दोनों बदमाश, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई

पटवारी पदुमलाल भगत के पास राशन कार्ड में साइन कराने हितग्राही पहुंचा था, जहां पटवारी ने 3 सौ रुपये की मांग की. इसका वीडियो हितग्राही ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के प्रशासन ने पटवारी पदुमलाल भगत को सस्पेंड कर दिया है. आपको बता दें, पटवारी पदुम लाल भगत को 3 माह पहले भी सस्पेंड किया गया था, क्योंकि उसने शराब पीकर लापरवाही बरती थी. इस बार रिश्वत मांगने की वजह से पटवारी सस्पेंड हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Complain : शिवरीनारायण के केरा रोड में डेढ़ करोड़ के सड़क चौड़ीकरण कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत, कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं हो सकी जांच शुरू

error: Content is protected !!