Jio vs Airtel vs Vi: Tariff Hike के बाद किसके प्लान होंगे सबसे किफायती, मिलेगा कम पैसों में ज्यादा का फायदा…डिटेल्स जानिए

नई दिल्ली। भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम कंपनिया शामिल है, जिसमें रिलायंस जियो( Reliance Jio) , एयरटेल (Airtel) और वीआई (Vi) शामिल है। ये तीनों कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए अलग-अलग प्लान लाती है, जिसे वे अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।



27 जून को रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ हाइक की घोषणा की, जिसके एक दिन के अंदर ही एयरटेल और वीआई ने भी अपने प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। जियो ने अपने प्लान की कीमतों में 22% तक की बढ़ोतरी की है, जबकि एयरटेल ने 21% तक की टैरिफ हाइक की है। वीआई ने भी अपने प्लान की कीमतों को 20% तक बढ़ा दिया है।

जियो की नई कीमत
जियो ने अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और यहां तक की एड ऑन प्लान की कीमतें को बढ़ा दिया है, जिसमें एक महीने, तीन महीने और एक साल के प्लान शामिल है।
जियो के एंट्री-लेवल प्लान की बात करें तो इसके 155 रुपये वाले प्लान (2GB डेटा, 28 दिन) की कीमत बढ़कर 189 रुपये हो जाएगी।
वहीं इसके 239 रुपये( 28 दिन ) की कीमत 299 रुपये और 666 रुपये ( 84 दिन की वैधता) वाले लोकप्रिय प्लान की कीमत 799 रुपये हो गई है।

एयरटेल प्लान की नई कीमत
एयरटेल ने अपने लगभग सभी प्लान की कीमत बढ़ा दी है, इसमें भी मंथली, 3 महीने और सालाना प्लान शामिल है।
इशके साथ ही कंपनी के प्रीपेड, पोस्टपेड और यहां तक की एड ऑन प्लान की कीमत भी बढ़ी है।
एयरटेल के सबसे किफायती प्रीपेड प्लान की कीमत 179 रुपये से बढ़कर 199 रुपये प्रति महीने हो गई है।
वहीं इसका लोकप्रिय 479 रुपये वाला अनलिमिटेड वॉयस और डेटा वाला प्लान अब 579 रुपये में मिल रहा है।
इसके सलाना 2999 रुपये वाले प्लान की कीमत अब बढ़कर 3,599 रुपये हो गई है।

वोडाफोन आइडिया प्लान की नई कीमत
वीआई ने भी अपने रिचार्ज प्लान 20% तक महंगे कर दिए है।
वोडाफोन-आइडिया की नई टैरिफ दरें 4 जुलाई से लागू होंगी।
वोडाफोन-आइडिया का बेसिक प्लान की कीमत 179 रुपये से बढ़कर 199 रुपए हो गई हैं।
वहीं इसके 84 दिन वाले प्लान की कीमत 459 रुपये से बढ़कर 509 रुपये हो गई है।

error: Content is protected !!