Janjgir-Sakti Update News : कुएं में उतरे 5 लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत, CM विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जताया दुःखद, एसपी भी मौके पर पहुंचे

जांजगीर-सक्ती. किकिरदा गांव में कुएं में गिरी लकड़ी को निकालने बारी-बारी से 5 लोग नीचे उतरे थे और जहरीली गैस के रिसाव से पांचों की मौत हो गई है. CM विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है, वहीं एसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे हैं. कुछ देर में SDRF, FSL की टीम भी पहुंच जाएगी, फिर कुएं से शव को बाहर निकाला जाएगा.



इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti : जांजगीर में कोर्ट लाते वक्त एट्रोसिटी का आरोपी हुआ पुलिस हिरासत से फरार, अब तक पता नहीं चला... ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक और आरक्षक तैनात...

दरअसल, बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव में रामचन्द जायसवाल के घर की बाड़ी है, जहां कुआ है. यहां लकड़ी रखी हुई थी, जो गिर गई थी, जिसे निकालने 5 लोग बारी-बारी से कुएं में उतरे उतरे और जहरीली गैस की वजह सभी 5 लोगों की मौत हो गई है.

error: Content is protected !!