सक्ती. बाराद्वार क्षेत्र लवसरा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में लगे 2 CCTV कैमरे को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 305 (A), 331 (3) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, लवसरा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल की प्राचार्य सुचिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति स्कूल परिसर में घुसकर 2 CCTV कैमरा की चोरी कर ली है. मामले में बाराद्वार पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.