कोरबा. रजगामार चौकी क्षेत्र के केसला गांव में 3 वर्ष की मासूम अंजली दास की करंट लगने से मौत हो गई है. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.



दरअसल, रजगामार चौकी क्षेत्र के केसला गांव में किराए के मकान पर महेश, उसकी पत्नी एवं इकलौती मासूम बच्ची अंजली रहते हैं. यहां महेश, काम पर गया हुआ था और उसकी पत्नी घर पर काम कर रही थी, तभी खेलते समय कमरे में मीटर के निकले तार के करंट की चपेट में 3 वर्षीय अंजली आ गई.
मौके पर चीख पुकार से आसपास ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे और तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इकलौती बच्ची होने के कारण परिजन का घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है.






