Korba Death : 3 वर्ष की मासूम बच्ची की करंट लगने से हुई मौत, पुलिस कर रही तफ़्तीश

कोरबा. रजगामार चौकी क्षेत्र के केसला गांव में 3 वर्ष की मासूम अंजली दास की करंट लगने से मौत हो गई है. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.



दरअसल, रजगामार चौकी क्षेत्र के केसला गांव में किराए के मकान पर महेश, उसकी पत्नी एवं इकलौती मासूम बच्ची अंजली रहते हैं. यहां महेश, काम पर गया हुआ था और उसकी पत्नी घर पर काम कर रही थी, तभी खेलते समय कमरे में मीटर के निकले तार के करंट की चपेट में 3 वर्षीय अंजली आ गई.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

मौके पर चीख पुकार से आसपास ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे और तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इकलौती बच्ची होने के कारण परिजन का घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

error: Content is protected !!