सेंट जेवियर हायर सेकंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण, पौधा के देखभाल के लिए शपथ भी लिया

अकलतरा: सेंट जेवियर हायर सेकंडरी स्कूल अकलतरा के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण दिवस के पावन उपलक्ष में 51 पौधों का स्कूल कैंपस एवं सीसीआई रोड पर रोपण किया। इसके बाद उन्होंने शपथ ली कि जब तक विद्यालय में अध्यनरत रहेंगे तब तक लगाए पौधों का देखभाल स्वयं करेंगे।।



 

 

जिनमें छात्राओं के द्वारा आम नीम पीपल जामुन के पौधे का रोपण किया गया इस पौध रोपण कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यालय के प्राचार्य और साईं सुधाकर प्रबंधक राजेन्द्र कुमार तिवारी तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पौधारोपण किया। छात्राओं ने नारा नारा लिखकर वृक्षों रक्षति रक्षति पर्यावरण का संदेश दिए इस पौध रोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का योगदान देखने योग्य रहा.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh News : सेमरिया गांव में एनएसएस इकाई विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ का लगा एकदिवसीय शिविर

error: Content is protected !!