एक नहीं Vivo के 2 फोन की होगी ताबड़तोड़ एंट्री, खासियत ऐसी कि नहीं टिकेगा कोई

नई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही भारत में वीवो V40 सीरीज लॉन्च करने के लिए तरह तैयार है. इस सीरीज़ में Vivo V40 और Vivo V40 Pro मौजूद है. लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इन फोन को माइक्रोसाइट के जरिए फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑफिशियल साइट पर लाइव कर दिया है.



 

 

 

फोन के एंट्री करने से पहले इतना तो पता चल गया है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का ZEISS रियर कैमरा, IP68 रेटिंग और 80W के साथ 5500mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. बताया गया है कि इस सीरीज़ के फोन की स्क्रीन कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आएगी.

 

 

 

कहा जा रहा है कि इसके प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो रियर और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

कलर की बात करें तो वीवो V40 प्रो गैंगेज ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. वहीं सीरीज़ का स्टैंडर्ड वेरिएंट V40 को लोटस पर्पल, गेंजेस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है.

 

 

 

बता दें कि Vivo V40 को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इसलिए ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये किन फीचर्स के साथ आ सकता है.

Vivo V40 के संभावित फीचर्स…
वीवो के आने वाले इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस मिल सकता है. वीवो V40 में 4nm स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर चलेगा.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

 

 

 

 

पावर के लिए फोन में 80W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. Vivo V40 के रियर पर 50 मेगापिक्सल का OIS मुख्य + 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.4, NFC और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट हो सकता है.

कितनी हो सकती है कीमत?
कीमत की बात करें तो वीवो V40 प्रो 43,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ Vivo V40 को कंपनी लगभग 33,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश कर सकती है.

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

error: Content is protected !!