IND vs SL: दूसरे वनडे में 2 रन बनाते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, निशाने पर राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 4 अगस्‍त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है।



इसके लिए रोहित को सिर्फ 2 रन बनाने होंगे। श्रीलंका के खिलाफ 2 रन बनाते ही भारतीय कप्‍तान पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का अहम रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित शर्मा इस दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित ने तूफानी अर्धशतक लगाया था।

रोहित ने बनाए हैं 10768 रन
रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब 263 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 255 पारियों में उन्‍होंने 49.16 की औसत और 92.09 की स्‍ट्राइक रेट से 10767 रन बनाए हैं। वह वनडे में 5वें सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चंद्रपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के अथक प्रयासों से लंबे समय अधूरे पड़े गौरव पथ निर्माण कार्य हुआ शुरू, 25 अप्रैल से 10 मई तक भारी वाहनों के आवागमन को लेकर पूर्ण प्रतिबंधित

पर्व भारतीय कोच ने अपने करियर में 340 वनडे खेले। इस दौरान 314 पारियों में उन्‍होंने 39.15 की औसत और 71.18 की स्‍ट्राइक रेट से 10768 रन बनाए थे। ऐसे में रोहित 2 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर वनडे में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन सकते हैं।

वनडे में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर: 18426 रन
विराट कोहली: 13872 रन
सौरव गांगुली: 11221 रन
राहुल द्रविड़: 10768 रन
रोहित शर्मा: 10767 रन

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में महिलाओं और युवतियों को 30 दिवसीय दिया जा रहा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, आत्मनिर्भर बनाने की जा रही कोशिश

पहले वनडे में रोहित का प्रदर्शन
सीरीज के पहले वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार बल्‍लेबाजी की थी। उन्‍होंने 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था। भारतीय कप्‍तान ने 123.4 की स्‍ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 7 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए थे। डुनिथ वेललेज ने उनका विकेट चटकाया था। मुकाबले की बात करें तो यह ड्रॉ रहा था।

error: Content is protected !!