Jhula Mahotsav : शिवरीनारायण के मठ मंदिर में ‘झूला महोत्सव’ मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के मठ मंदिर में ‘झूला महोत्सव’ मनाया गया. इस दौरान क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. यहां भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को सावन झूला में झुलाया गया, फिर सभी ने आशीर्वाद मांगा. मठ मंदिर की स्थापना के बाद यह आयोजन लगातार हर साल होते आ रहा है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

मठाधीश राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने बताया कि मठ मंदिर में हर साल झूला महोत्सव मनाया जाता है. इस झूला महोत्सव का समापन सावन पूर्णिमा यानी राखी त्योहार के दिन होता है. इस दौरान झूला उत्सव में लोग शामिल होते हैं और पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

Related posts:

error: Content is protected !!