जांजगीर-चाम्पा. नवागढ क्षेत्र के अमोदा गांव में डायरिया फैल गया है और 2 बच्चों की मौत हो गई है. गांव में 10 से ज्यादा लोग डायरिया प्रभावित हैं. 7 मरीजों को नवागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गांव भी स्वास्थ्य अमला पहुंच गया है. डायरिया प्रभावित वार्ड 8 और 11 में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सर्वे किया जा रहा है.
दरअसल, ज़िले में एक के बाद एक गांव में डायरिया का प्रकोप सामने आ रहा है. ज़िले के करमन्दा, कोसीर, चोरिया समेत दूसरे गांवों में डायरिया के मामले आ चुके हैं और 6 से ज्यादा लोगों की पहले मौत हो चुकी है. अभी अमोदा गांव में डायरिया फैला है और 2 बच्चों की मौत हुई है. इसके बाद हड़कम्प मच गया है.