CG Murder News: सरपंच की हत्या, देर रात अज्ञात व्यक्ति ने उतारा मौत के घाट, पूरे इलाके में सनसनी का माहौल

बालोद. जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक सरपंच की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने देर रात घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।



मिली जानकारी के अनुसार, घटना डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र का है। जहां देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने खेरथा बाजार के सरंपच को मौत के घाट उतार दिया है। जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया। घटना के बाद डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

फिलहाल अज्ञात व्यक्ति ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!