JanjgirChampa Judgement : मृत व्यक्ति की जमीन के एवज में फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 4 लाख 78 हजार का लोन निकलवाया, 3 आरोपियों को 3-3 साल का सश्रम कारावास

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय ने मृत व्यक्ति की जमीन के एवज में फर्जी हस्ताक्षर कर कॉर्पोरेशन बैंक से 4 लाख 78 हजार का लोन निकलवाने 3 आरोपियों को 3-3 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.



दरअसल, नवागढ थाना के पेंड्री गांव के सरजू गोंड़ के भाई अर्जुन की 2006 में मौत हो गई थी, लेकिन गांव के ही आरोपी अशोक पटेल, तोषण पटेल और दिलीप गोंड़ ने 2015 में कारपोरेशन बैंक जांजगीर से फर्जी दस्तावेज और फर्जी हस्ताक्षर के सहारे 4 लाख 78 हजार रुपये लोन लिया क्तज. 2019 में सरजू गोंड़ को बैंक से नोटिस जारी हुआ, जिसके बाद उसे लोन का पता चला,

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

फिर उसने मामले में नवागढ थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. जुलाई 2019 में कोर्ट में चालान पेश किया गया था. सुनवाई के बाद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय ने आरोपी अशोक पटेल, तोषण पटेल और दिलीप गोंड़ को 3-3 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!