Akaltara FIR : गाली देने से मना करने पर युवक ने मारपीट की, अकलतरा थाना में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में गाली देने से मना करने पर युवक जयप्रकाश रात्रे ने रामेश्वर रात्रे के साथ मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



दरअसल, कोटमीसोनार गांव के रामेश्वर रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह स्टील प्लांट में काम करके घर आया था. उसी समय गांव का जयप्रकाश रात्रे उसके घर के सामने खड़ा था. जो उसे देखकर गाली देने लगा, जिसे मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. मारपीट की वजह से रामेश्वर रात्रे को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक जयप्रकाश रात्रे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!