जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में गाली देने से मना करने पर युवक जयप्रकाश रात्रे ने रामेश्वर रात्रे के साथ मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, कोटमीसोनार गांव के रामेश्वर रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह स्टील प्लांट में काम करके घर आया था. उसी समय गांव का जयप्रकाश रात्रे उसके घर के सामने खड़ा था. जो उसे देखकर गाली देने लगा, जिसे मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. मारपीट की वजह से रामेश्वर रात्रे को चोट आई है.
मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक जयप्रकाश रात्रे के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.