जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के धरदेई गांव में पुरानी रंजिश को लेकर युवक लोमेश कर्ष से राजू कर्ष ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले राजू कर्ष के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, लोमेश कर्ष ने बताया कि वह बाइक से जा रहा था, तभी राजू कर्ष आकर उसकी बाइक की चाबी को निकालकर फेंक दिया. पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की.
पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले युवक राजू कर्ष के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.