जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के गेमन पुल के नीचे हसदेव नदी में शख्स की लाश मिली है. मृतक शख्स की पहचान मनोज साहू के रूप में हुई है, जो लछनपुर गांव का रहने वाला था. शव मिलने की सूचना के बाद चाम्पा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा, इसके बाद आगे की जांच की जाएगी.
दरअसल, लछनपुर गांव के मनोज साहू की जेब से गणेश पंडाल का दान रसीद मिला है. पुलिस द्वारा परिजन का बयान लिया जा रहा है. फिलहाल, घटना की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.