Korba Accident : ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में फंसा, रेस्क्यू कर निकाला गया, सड़क की दोनों ओर लगी रही वाहनों की कतार

कोरबा. कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे के तानाखार-बरपाली के पास ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है और केबिन के परखच्चे उड़ गए हैं. यहां घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और ट्रेलर ड्राइवर केबिन में फंस गया था, जिसे रेस्क्यू कर निकाला गया है. सूचना पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने डायल 112 की मदद से घायल ड्राइवर को CHC कटघोरा पहुंचाया है और वाहनों के जाम को खुलवाने की कवायद की है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

आपको बता दें कि कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे के तानाखार-बरपाली के पास ट्रक और ट्रेलर के बीच आमने-सामने भिड़ंत हुई है. हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, कटघोरा पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

Related posts:

error: Content is protected !!