गोवंश गोद लेने की योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बाराद्वार. गोवंश की सुरक्षा और छत्तीसगढ़ की समृद्धि खुशहाली के लिए नया बाराद्वार निवासी देवेंद्र कुमार यादव ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को ज्ञापन प्रेषित किया है । जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य शासन द्वारा सड़कों पर खुले में घूमने वाले स्वामी विहीन गोवंशों की सुरक्षा और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी राशि खर्च कर अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई व चलाई जाती रही है। फिर भी इस पर अंकुश नहीं लग रही है । फल स्वरुप गोवंश गली , मोहल्ले , सड़कों पर इधर-उधर घूमते रहते हैं। बैठे रहते हैं । इन हालात में मवेशियों के रहने से प्रतिदिन किसी न किसी रूप में परेशानियों के साथ-साथ दुर्घटनाएं होती रहती है । इन मवेशियों से फसल को बचाने के लिए किसानों को भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इससे गोवंश के साथ-साथ जन व धन दोनों की बड़ी हानि होती है। आगे उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म ग्रंथो के अनुसार गाय को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है ।



गाय की पूजा करने से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है । घर में सुख शांति का वास होता है। यही कारण है कि आज भी बड़े पैमाने पर घरों में गोवंश पाला जाता है । गोवर्धन पूजा के रूप में गोवंश की पूजा बड़े उत्साह उमंग व श्रद्धा के साथ की जाती रही है । राज्य की समृद्धि के लिए आवश्यक है कि गोवंश व लोगों की जीवन शैली में परिवर्तन लाया जाए इसके लिए आवश्यक है कि जिनके यहां गोवंश नहीं है ऐसे परिवारों को इससे जोड़ा जाए। इसके लिए सुझाव है कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए राज्य के समस्त एपीएल राशन कार्ड धारक परिवार जिनके यहां गोवंश नहीं है। ऐसे परिवार को कम से कम एक गाय का पालन अनिवार्य करें । अन्य निम्न वर्ग परिवार जो गाय पालने में सक्षम है उनकी स्थिति अनुसार इस हेतु उन्हें भी प्रेरित करें । इसके लिए सरकार गोवंश के अनुपात में उनके आहार व देखभाल के लिए अपनी योजना अनुसार प्रोत्साहन राशि गोवंश पालकों को देना सुनिश्चित करेंगे तो इस योजना में अधिक से अधिक लोग जुड़ते जाएंगे । घरों में गाय पालन शुरू करेंगे ।

इससे सड़कों पर खुले में घूमने वाले मवेशियों / गोवंशो से राहत मिलेगी। गोवंश की भी उचित देखभाल होगी। जनता भी सरकार की इस योजना से गोवंश की सेवा कर पुण्य के भागीदारी बनेंगे। उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी । राज्य की समृद्धि व खुशहाली बढ़ेगी जो दूसरे राज्यों के लिए भी एक मिसाल के रूप में अनुकरणीय होगी। छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए इसे आवश्यक मानते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए राज्य के सभी ए.पी. एल. राशन कार्ड धारकों व अन्य सक्षम परिवार के लिए गोवंश गोद लेने की योजना लागू करने के सुझाव पर पहल करने की बात कही है।

error: Content is protected !!