Sakti News : हसौद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम में खाकी किड्स के जरिये स्कूली बच्चों को बनाया गया सायबर बडी और ट्रैफिक बडी, लगातार चलाया जा रहा अभियान

सक्ती. जिले के SP अंकिता शर्मा द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बच्चों को सायबर और ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर खाकी किड्स बनाया जा रहा. आजकल टेक्नोलॉजी की चीजों में माता-पिता को अपने बच्चों से जानकारी लेते है. इस स्थिति



में अगर कोई फ्रॉड करने का प्रयास करेगा तो बच्चे अपने माता-पिता, पड़ोसी को बता सकते है ये फेक है. बच्चे फर्स्ट रेस्पांडर्स होंगे.

शनिवार साढ़े 6 बजे पुलिस से जानकारी मिली कि हसौद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल में जाकर सायबर फ्रॉड और ऑनलाइन में होने वाले सभी फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई कि कही भी एक्सीडेंट होने पर डायल 11व या 108 को सूचना देनी चाहिए, बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी गई.

error: Content is protected !!