कोरबा. सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सिंगापुर बस्ती में महिला होमगार्ड के पति शिवप्रसाद की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है. मामले में डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम ने भी जांच की है. सिविल लाइन द्वारा परिजन का बयान लिया जा रहा है.
जानकारी अनुसार, सिंगापुर बस्ती में उस समय दहशत फैल गई, जब एक व्यक्ति की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. यहां हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त शिवप्रसाद की महिला होमगार्ड पत्नी ड्यूटी पर चली गई थी और शिवप्रसाद, घर पर अकेला था. फिलहाल, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.