CG Big News : भाई की हत्या का बदला लेने तीन साथियों ने युवक का सिर कुचला, हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

दुर्ग. सिटी कोतवाली पुलिस ने युवकी की निर्मम हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों ने सोमवार देर रात युवक की ईंट-पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी ने मृतक के घर जाकर परिजन को उसकी हत्या की जानकारी दी थी.



दरअसल आरोपी अपने भाई के मर्डर के लिए मृतक को जिम्मेदार मानता था. इसके चलते दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि राजीव नगर दुर्ग निवासी दादू देशमाने 34 वर्ष को सोमवार शाम चंडी मंदिर चुनरी चढ़ाने गया था.

वापसी में की रात करीब 12:30 बजे आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते मठपारा के पास रोक लिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने ईंट एवं पत्थर से युवक के सिर को कुचल दिया. घटना के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले थे. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गंभीर रूप से घायल दादू देशमाने को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. इस बीच उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि राजीव नगर दुर्ग निवासी अनिल साहू, उसके घर आया था. आते ही दरवाजे को खटखटाने लगा. उस दौरान घर में उसके अलावा उसकी सास मौजदू थी.

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident Death : वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक सवार अधेड़ की मौत, पंतोरा क्षेत्र का मामला

जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की के पास खड़े होकर उसकी सास को बताया कि उनके बेटे को उसने, किशन यादव एवं विशाल देवांगन उर्फ गोलू के साथ मिलकर मार दिया है. इसके अलावा मृतक दादू की पत्नी ने बताया कि आरोपी अनिल के भाई की वर्ष 2016 में हत्या हो गई थी. उसके लिए दादू को वह जिम्मेदार मानता था. इसके चलते तब से उसने रंजिश पाल रखी थी. इस पर पुलिस की टीम ने विवेचना प्रारंभ कर आरोपियों की पहचान की और टीनोंको गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!