Korba News : जोगीपाली डोंगरा गांव में चौथे वर्ष बम्हनीन दाई में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित, दशहरा उत्सव एवं डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम 12 अक्टूबर को

कोरबा. जिले के जोगीपाली डोंगरा गांव में बम्हनीन दाई ज्योति कलश, दशहरा उत्सव एवं डांस प्रतियोगिता का चौथे वर्ष 12 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन होगा.



प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क ग्रुप 251 रुपये, एकल 101 रुपये रख गया है. ग्रुप डांस में प्रथम पुरुस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरुस्कार 7 हजार, तृतीय पुरुस्कार 5 हजार, चतुर्थ पुरुस्कार 4 हजार, पंचम पुरुस्कार 3 हजार, षष्ठंम पुरुस्कार 2 हजार, एक युगल पुरुस्कार में प्रथम पुरुस्कार 25 सौ, द्वितीय पुरुस्कार 15 सौ, तृतीय पुरुस्कार 1 हजार, चतुर्थ पुरुस्कार 7 सौ, पंचम पुरुस्कार 5 सौ रखा गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी, हादसे में बुजुर्ग की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

कार्यक्रम में संरक्षक जनपद पंचायत बरपाली के सदस्य विजय राजवाड़े, मुख्य अतिथि जोगीपाली ( क ) सरपंच बीरसिंह बिंझवार, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच रामकुमार, सचिव कैलाश सिंह मौजूद रहेंगे.

error: Content is protected !!