Kisaan School : किसान स्कूल में गोवर्धन पूजा और दीपावली मिलन समारोह आयोजित

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में गोवर्धन पूजा और दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, पूर्व उपसरपंच जितेंद्र कुमार यादव आदि ने अपना विचार ब्यक्त किया। समाजसेवी डॉ. देवांगन ने बिहान के महिला स्व सहायता समूहों की मांग पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आँवला नवमी के अवसर पर सामूहिक पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की।



इस मौके पर नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष रंभा गोड़, सचिव पुष्पा यादव, कोषाध्यक्ष साधना यादव, सक्रिय महिला ललिता यादव, रामबाई यादव, उर्मिला यादव, साधना यादव समेत सिवनी भदरा और बहेराडीह की बिहान की महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : मवेशी तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

समाजसेवी डॉ सुरेश देवांगन का कार्य प्रशंसनीय
गरीब परिवार को मदद करने, जल, जंगल, जमीन को बचाने, धार्मिक अनुष्ठान तथा नारी सशक्तीकरण को लेकर सालों से काम करने वाले डॉ .सुरेश कुमार देवांगन जो कि प्रतिवर्ष किसानों, युवाओं और बिहान की महिलाओं को पिकनिक मनाने जैसे विविध प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका सचमुच में प्रशंसनीय है। बिहान नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष रंभा गोड़, सचिव पुष्पा यादव ने बताया कि जिले में डॉ. सुरेश कुमार देवांगन, एक ऐसा सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो अत्यंत गरीब, असहाय लोगों की मदद, गरीब बेटी की शादी, ईलाज ने मदद, पढ़ाई में सहयोग और किसानों तथा महिला स्व सहायता समूहों को सालभर में एक बार पिकनिक स्थल का भ्रमण कराने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़े -  Baloda Death : तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत, बलौदा पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!