CG Big Accident : भीषण सड़क हादसा.. तीन लोगों की दर्दनाक मौत, टायर फटने से पलटी तेज रफ़्तार बोलेरो

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार को बोलेरो पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए।



घटना का कारण गड्‌ढे और रोड से निकले छड़ बताये जाते हैं जिसके चलते बोलेरो का टायर फटा व बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज बिलासपुर सिम्स में चल रहा है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

बताया जा रहा है कि, यह घटना किरना सरगांव के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रही बोलेरे रोड के निकले छड़ से सामने की टायर फट गई। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। बोलेरे में कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें से 3 की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़े -  Akaltata Death : अकलतरा के जवाहरपारा के पास ट्रेन से यात्री गिरा, हादसे में हुई मौत

error: Content is protected !!