सेंट जेवियर हायर सेकंडरी स्कूल में मनाया गया बाल दिवस, छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह

अकलतरा: अकलतरा के सेंट जेवियर हायर सेकंडरी स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर उमा सिंह चंदेल उपस्थित रही, कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्रों में माल्य अर्पण कर किया गया. यहां विविध कार्यक्रम गीत नृत्य की प्रस्तुति शिक्षकों के द्वारा दिया गया, विद्यालय के प्राचार्य आर साईं सुधाकर ने सभी छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की. मुख्य अतिथि ने भी बाल दिवस पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा नवीन प्रवेशित छात्रों को तिलक लगाकर तथा मिष्ठान देकर विद्यालय में प्रवेश कराया. वहीं मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा विद्यार्थियों को बाल दिवस मनाने और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सभी अभिभावक गढ़ एवं विद्यालय परिवार तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का कार्य सराहनीय रहा और विद्यालय की प्रमिला सिंह द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया. इधर कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह रहा.



error: Content is protected !!