Janjgir News : अवैध उत्खनन और परिवहन पर उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई की, JCB समेत 5 वाहनों पर कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जिले में खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन पर उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई की है और 5 वाहनों पर कार्रवाई की है. खनिज विभाग ने शिवरीनारायण में 1 जेसीबी और हाइवा को रेत का उत्खनन करते पकड़ा है, वहीं बम्हनीडीह क्षेत्र में रेत से भरे 1 ट्रैक्टर और जांजगीर क्षेत्र में पत्थर से भरे 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है. खनिज विभाग द्वारा जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत के बाद उड़नदस्ता टीम कार्रवाई कर रही है. शिवरीनारायण में भी शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. खनिज विभाग की टीम ने 5 गाड़ियों पर कार्रवाई की है. कार्रवाई के बाद रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों ने हड़कम्प है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : वेदांता लिमिटेड पॉवर प्लांट में काम करने वाले मजदूर की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजन ने किया हंगामा, समझाइश के बाद मामला हुआ शांत, आज शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम...

error: Content is protected !!