जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी आदित्य टंडन को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी आदित्य टंडन के खिलाफ BNS की धारा 137(2), 65(1), पॉक्सो एक्ट 4, 6 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की 16 नवंबर को स्कूल जाने निकली थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
मुखबिर से सूचना मिली कि नवागढ़ का आदित्य टंडन, नाबालिग लड़की को रायगढ़ की तरफ ले गया. पुलिस की टीम गठित कर रायगढ़ भेजा गया. जहां आरोपी युवक आदित्य टण्डन के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया गया और आरोपी युवक आदित्य को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है.