जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक के बेलन्डियाडीह गांव के 23 वर्षीय युवक की जहर सेवन से मौत हो गई. इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय युवक ने दम तोड़ दिया. किस वजह से युवक ने जहर का सेवन किया है, इसका अभी पता नहीं चल सका है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, बेलन्डियाडीह गांव के खीख़राम का 23 वर्षीय बेटा शनिच धनवार ने घर में अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया. घटना की जानकारी परिजन को मिलने पर युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आते समय युवक शनिच धनवार ने दम तोड दिया.
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. परिजन के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर युवक ने किस वजह से खुदकुशी की है ? पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.