JanjgirChampa Accident : ट्रक में पीछे से कार टकराई, 2 लोगों की हालत गम्भीर, बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती, अन्य 5 लोगों को आई सामान्य चोट

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव में ट्रक में पीछे से कार टकरा गई. हादसे में 2 लोगों को गम्भीर चोट आई है, वहीं 5 लोगों को सामान्य चोट आई है. कार में 7 लोग सवार थे. गम्भीर रूप से घायल 2 लोगों वीरेंद्र पटेल और रामायण पटेल को बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



दरअसल, मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र से 7 लोग कार में सवार होकर जांजगीर-चाम्पा के बम्हनीडीह क्षेत्र के लखुर्री गांव में बारात आए थे. यहां से वापस जाते वक्त अकलतरा के अमरताल गांव में रफ्तार तेज होने की वजह से कार, सड़क पर चलते ट्रक में पीछे से टकरा गई. हादसे में 2 लोगों को गम्भीर और 5 लोगों को सामान्य चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!