JanjgirChampa RoadBlock : ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, 1 की मौत, 3 गम्भीर, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं अन्य 3 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना के वक्त बाइक में 4 लोग सवार थे.



इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग जांजगीर-बिलासपुर NH-49 पर चक्काजाम कर दिया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर अकलतरा टीआई, पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं और लोगों को समझाइश दी जा रही है. मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अभी मौके पर तनाव है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

आपको बता दें, सुबह के वक्त भी ट्रक में पीछे से कार टकराई थी, जिसमें 2 को गम्भीर चोट और 5 को सामान्य चोट आई थी. घटना के वक्त कार में 7 लोग सवार थे. इस तरह आज अमरताल गांव में 2 बड़े हादसे हुए हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!