Korba Politics News : PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान, ‘क्या अमृत पीकर आए हैं मंत्री केदार कश्यप’, और भी मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा… डिटेल में पढ़िए…

कोरबा. कोरबा दौरे पर PCC चीफ दीपक बैज पहुंचे और नगरीय चुनाव, ग्राम पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेसियों की बैठक ली है.



इस दौरान PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री केदार कश्यप के बयान पर उन्होंने पलटवार किया है और कहा है कि केदार कश्यप, अमृत पीकर आए हैं क्या ? चुनाव है, हार-जीत लगी रहती है. उपचुनाव जीत लिए तो कौन सा बड़ा तीर मार लिए हैं. उपचुनाव सरकार के फेवर में ही जाता है.
उन्होंने यहां छग की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था और धान खरीदी पर सवाल उठाए और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते कहा कि प्रदेश में अपराधी, सरकार के संरक्षण में हैं. यहां की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, प्रदेश में विष्णु का सुशासन नहीं, जंगल राज चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

स्वास्थ्य सुविधा को लेकर पीसीसी चीफ ने कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा वेंटीलेटर पर हैं. धान खरीदी के मामले में पीसीसी चीफ ने सरकार की नियत पर सवाल उठाते कहा कि पहले साल किसानों को पैसा देने के बाद इस साल सरकार हांफ रही है. छग सरकार की आबकारी नीति पर कहा कि मनपसंद ऐप से सरकार, जनता को मनपसंद शराब परोस रही है.

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक की हुई मौत, चांपा के भोजपुर का मामला

error: Content is protected !!