Kendriya Vidyalaya : छत्तीसगढ़ में खुलेंगे चार नए केंद्रीय विद्यालय, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, सीएम ने बताया इन जिलों में खुलेंगे स्कूल… डिटेल में पढ़िए…

रायपुर. छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से एक और सौगात मिली है। शुक्रवार की पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ में चार नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मुहर लगी है। केंद्र सरकार के फैसले पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने खुशी जताई है। बता दें कि शुक्रवार को ही सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से रायपुर वापस लौटे हैं। सीएम साय ने इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।



सीएम ने प्रकट किया आभार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में चार नये केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। सीएम साय ने बताया कि नये स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा ( अब सक्ती ) जिले के हसौद में प्रारंभ होंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

प्रतिभाशाली छात्रों को मिलेगा मौका
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नये केन्द्रीय विद्यालय के प्रारंभ होने से राज्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय विद्यालय अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम अधोसंरचना को लेकर लोकप्रिय है। छत्तीसगढ़ में इन विद्यालयों के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज आर्थिक मामलों के मंत्रिमण्डल समिति द्वारा देशभर में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की मंजूरी दी गई है। इनमें से चार छत्तीसगढ़ को मिले हैं।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

बुधवार को स्वीकृत हुए थे 15 हजार आवास
इससे पहले बुधवार को केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 15 हजार आवासों के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के दूसरे चरण के लिए सर्वे चल रहा है। इसी के तहत 15 लोगों को नए आवासों को स्वीकृति दी गई है। केंद्र सरकार से आवास मिलने पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा था कि राज्य में हर गरीब के पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

error: Content is protected !!