Janjgir-Baloda Bike Accident : तेज रफ्तार बाइक लीलागर नदी की रेलिंग से टकराई, नीचे गिरे तीनों सवार, 1 की मौत, दूसरा बिलासपुर रेफर, तीसरे को सामान्य चोट, बलौदा क्षेत्र का मामला

हरीश साहू, जांजगीर-बलौदा. बलौदा क्षेत्र के बछौद गांव में तेज रफ्तार बाइक लीलागर नदी की रेलिंग से टकरा गई और तीनों गिर गए. हादसे में 1 व्यक्ति रामलाल चौहान की मौत हुई है, वहीं ललित चौहान को गम्भीर चोट आई है, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है. तीसरे व्यक्ति सागर चौहान को सामान्य चोट आई है, जिसका बलौदा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक व्यक्ति रामलाल, पुरैना गांव का रहने वाला था तो दोनों घायल कुली गांव के हैं.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

दरअसल, कुली गांव से बाइक में सवार होकर तीनों व्यक्ति बलौदा आए थे. यहां से लौटते वक्त बाइक की रफ्तार तेज थी. इसकी वजह से बाइक, लीलागर नदी की रेलिंग से टकरा गई और तीनों व्यक्ति दूर नीचे गिर गए. हादसे में 1 व्यक्ति रामलाल चौहान की मौत हो गई है, वहीं ललित चौहान को गम्भीर चोट आई है और सागर चौहान को सामान्य चोट आई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

error: Content is protected !!