जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के मड़वा गांव की राइस मिल में 40 फ़ीट की ऊंचाई से गिरकर सुपरवाइजर आसिफ खान की मौत हो गई. यहां वेल्डिंग समेत दूसरे निर्माण कार्य को देखने ऊंचाई पर चढ़ा था. इस दौरान वह अचानक नीचे गिर गया और चाम्पा के हास्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, चाम्पा के जगदल्ला निवासी आसिफ खान, मड़वा गांव की अर्णव एग्रो राइस मिल में सुपरवाइजर का काम करता था. राइस मिल परिसर में अभी काम चल रहा है. उसी को देखने सुपरवाइजर आसिफ खान, 40 फ़ीट की ऊंचाई पर चढ़ा था और गिरने से उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.