जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के डोंगरी गांव में सरईश्रृंगार पारा में घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और खोजबीन करने में जुटी हुई है.
दरअसल, डोंगरी गांव के सरोज साहू ने बताया कि वह अपने घर के सामने दरवाजे के पास अपनी बाइक को खड़ी किया था. बाद में वापस आकर देखने पर बाइक वहां पर नहीं थी. आसपास खोजबीन करने से भी पता नहीं चला. अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. जुर्म दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की खोजबीन करने में जुटी हुई है.