कोसमंदा गांव के अंबेडकर चौक में पंथी नृत्य कर मनाई गई बाबा गुरु घासीदास की जयंती, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

जांजगीर : चांपा क्षेत्र के कोसमंदा गांव के अंबेडकर चौक में बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा गुरु घासीदास की तैल चित्र और डॉ. भीमराव अंबेडकर की पूजा-अर्चना कर की गई. यहां आदर्श पंथी नृत्य दल जाटा के द्वारा प्रस्तुति दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी सहित गांववासी उपस्थित थे.



 

यहां जनपद सदस्य संजय रत्नाकर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबेडकर चौक में बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास की जयंती पूरे भारत देश में हर्षौल्लास के साथ मनाना चाहिए, क्योंकि बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है, वह पूजनीय है.

error: Content is protected !!