जांजगीर-चांपा के अकलतरा के सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर बीएल कोसरिया, प्रधान आरक्षक अनीता एवं सुपेंद्र लैडर उपस्थित रहे. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें नृत्य-नाटक एवं गायन शामिल थे. शाला के प्राचार्य पीसी मानना द्वारा छात्र-छात्राओं को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गई, मुख्य अतिथि ने यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर शाला परिवार एवं छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक गण उपस्थित थे.