अकलतरा. शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध श्री ऋषभ महाविद्यालय बनाहिल (अकलतरा ) एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल (अकलतरा ) के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम झलमला में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम अधिकारी अरविंद मिरी एवं सुश्री दुर्गा टंडन के निर्देशन में ” युवा भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा ” थीम पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झलमला में एन.एस.एस का विशेष शिविर का आज अंतिम दिवस में स्वयं सेवकों के द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकला गया साथ ही 8:00 बजे से 11:00 तक शिविर प्रांगण की साफ सफाई एवं वहां के नल कूप के आस पास की सफाई एवम् सोकता गड्ढा का निर्माण किया गया।
समापन के इस बेला में हमारे बीच मुख्य अतिथि डॉ. वंश गोपाल सिंह (कुलपति, पंडित सुंदर लाला शर्मा मुक्त विश्वविद्याल बिलासपुर), अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह (विधायक, अकलतरा), विशिष्ट अतिथि डॉ. मनेन्द्र मेहता (प्राचार्य डॉ इंद्रजीत सिंह शासकीय महाविद्यालय अकलतरा), बी.के. पटेल (जिला संगठक रा.से.यो.प्रकोष्ठ जांजगीर), सुशांत सिंह (जनपद पंचायत अध्यक्ष, अकलतरा) सत्येंद्र बंजारे ( चयनित डिप्टी कलेक्टर)श्री के.डी. वैष्णव ( रा.से.यो. पूर्व कार्यक्रम अधिकारी) विष्णु पटेल (सरपंच पति ग्राम पंचायत झलमला) राजलाल यादव (उपसरपंच) की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमें सरस्वती पूजा के साथ हुआ। उसके पश्चात स्वयं सेवकों के द्वारा विभिन्न राज्यों के गणवेश एवं वहां के अभिवादन वाक्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया आगे की कड़ी में स्वयं सेवकों के द्वारा बारहमासी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की। आज के मुख्य अतिथि ने बच्चों को आशीष वचन देते हुए संयम और अनुशासन के साथ लक्ष्य के के रहा पर चलने की बात की जिससे एक दिन सफलता ज़रूर मिलेगी,
इसी कड़ी में कार्यक्रम के अतिथि राघवेन्द्र प्रताप सिंह सर जी के द्वारा बच्चों को डिजिटल साक्षरता को समझाते हुए कहते हैं कि सही न्यूज की पहचान कर ही तर्क वितर्क करने की बाते कहीं। कार्यक्रम के आगे की कड़ी में बच्चों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसमें बेस्ट वालंटियर डॉली कैवत्य ( श्री ऋषभ कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकगण डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. राकेश सोनी, श्री संतोष कुमार ध्रुव , ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, अरविंद मिरी, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी ओयाम, जागृता चौबे, ईशिका सोनी, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, साक्षी श्रीवास, श्री अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, पायल दास, सौरभ जायसवाल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर , मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप एवं महाविद्यालयीन छात्र – छात्राएअकविता पांडे, हेमंत सुजान, शारदा साहू, साहिल प्रजापति उमेंश खोटें, सत्यम राठौर, दुर्गेश साहू, रोहिणी, नेतृत्ता साहू, पूनम लहरे, रश्मि समस्त ग्रामवासी हाई स्कूल के स्टाफ, पूर्व माध्यमिक शाला के स्टाफ , समस्त ग्रामवासी, प्यारे बच्चे एवं एन.एस.एस.एस इकाई के स्वयंसेवक स्वयं सेविका उपस्थित रहे।