कोरबा. पाली थाना क्षेत्र के अलगीडांड गांव में सोसायटी में रखे चावल को चोरी करने वाले 2 आरोपी शाहिद खान, गोविंदा सिंह सहित नाबालिग को ग्रामीण ने पकड़कर जमकर पीटा है. फिर आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों से 28 बोरी चावल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और बाइक को जब्त कर लिया है, वहीं 3 आरोपी अभी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है.
दरअसल, अलगीडांड गांव के सोसायटी से कई रातों से चावल की चोरी हो रही थी. इससे परेशान ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने का प्लान बना लिया, वहीं रात में चोरों द्वारा सोसायटी की खिड़की से घुसकर चावल की चोरी की जा रही थी. इस पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर तीनों चोरों की जमकर धुनाई कर दी और चोरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के चावल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, बाइक जब्त कर फरार 3 आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है.