Korba Big News : …इस बात से इतने नाराज हुए कि सैकड़ों की संख्या में पहुंच गए कलेक्टोरेट, कलेक्टर से मिलने अड़ गए ग्रामीण, फिर कलेक्टर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर कहा… ये है पूरा मामला… डिटेल में पढ़िए…

कोरबा. कोयला उत्खनन के लिए दीपका और गेवरा विस्तार परियोजना के तहत अधिग्रहित किए गए 3 गांव मलगांव, अमगांव और सुवाभोड़ी को विलोपित कर अन्यत्र ग्राम पंचायत में जोड़ने का विरोध शुरू हो गया है. आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बिना किसी पूर्व में सूचना दिए बैनर लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और गांवों को विलोपित नहीं कर यथावत रखे जाने की मांग की. सैकड़ों की संख्या में इतने ग्रामीणों के कलेक्टोरेट पहुंचने पर प्रशासन भी सकते में आ गया और तत्काल सिविल लाइन थाने में सूचना दी गई. फिर सिविल लाइन प्रभारी दल-बल के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और ग्रामीणों को धरनास्थल में जाकर अपनी मांग रखने के लिए समझाइश दी गई, लेकिन ग्रामीण, कलेक्टर से मिलकर ही अपनी बात रखने मौके पर डटे रहे.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : सेंदुरस गांव में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद, महिलाओं को आगे बढ़ाने किया गया प्रेरित

इधर, ग्रामीणों के हठ के आगे प्रशासन की एक न चली और आखिरकार कलेक्टर अजीत वसंत को बाहर आकर ग्रामीणों से मिलना पड़ा. ग्रामीणों ने अपनी मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है.

ग्रामीणों ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि SECL को केवल कोयला उत्खनन की भूख है, इसलिए अभी तक जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा और पुनर्वास नीति पर ध्यान नहीं दिया है और अब प्रशासन गांव को विलोपित कर उसकी पहचान खत्म करने पर तूला हुआ है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : पुलिस कस्टडी से फरार दुष्कर्म का आरोपी पकड़ाया, फरार होने पर 3 पुलिसकर्मियों को किया गया था सस्पेंड...

error: Content is protected !!