JanjgirChampa Big News : ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस, चाम्पा क्षेत्र के कोसमन्दा गांव का मामला

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव में बड़ा हादसा हुआ है. ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है और दोनों के शरीर कई हिस्सों में बंट गए थे. घटना के वक्त ट्रेन, दोनों को दूर तक घसीटा है, वहीं घटनास्थल के पास 2 बाइक खड़ी मिली है. घटना की जानकारी कर बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. सूचना के बाद टीआई नरेश पटेल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है. इधर, मृतक युवक की पहचान कोसमंदा गांव निवासी भानुप्रताप साहू उर्फ डाबला के रूप में हुई है, वहीं दूसरा 17 वर्षीय किशोर है, जिसका नाम अनुराग यादव है, जो लछनपुर केराझरिया का रहने वाला था और अनुराग यादव, अपने मामा के घर आया हुआ था.



इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जिला पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण आज

पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो 2 लोगों के शरीर के हिस्से रेलवे ट्रेक पर बिखरे हुए थे. जांच में पता चला कि एक युवक कोसमन्दा गांव का रहने वाला था तो दूसरा 17 वर्षीय किशोर है और वह लछनपुर के केराझरिया में रहता था. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, घटना कैसे हुई और दोनों, रेलवे ट्रैक के पास क्यों गए थे, इसका पता नहीं चला है. मामले में जांच जारी है, जांच के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh News : शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

error: Content is protected !!