JanjgirChampa News : अमोरा गांव में अज्ञात व्यक्ति ने दो भाईयों के सौर ऊर्जा सिस्टम को तोड़फोड़ कर किया क्षतिग्रस्त, दोनों भाईयों को 50 हजार रुपये का हुआ नुकसान, केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के अमोरा गांव में अज्ञात व्यक्ति ने दो भाईयों के खेत में लगे सौर ऊर्जा सिस्टम को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे दोनों किसान भाई को 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामले में तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ BNS की धारा 324(1) के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, अमोरा गांव के नंदकुमार कश्यप ने बताया कि उसके और उसके भाई रविन्द्र की खेत में सोलर पंप पैनल लगा हुआ है. अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सौर ऊर्जा का मोटर पंप, स्टार्टर, पैनल को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है, तभी उसका भाई रविन्द्र आकर बताया कि उसके खेत में लगे सौर ऊर्जा के पैनल, कंट्रोलर को भी क्षतिग्रस्त किया है. इससे दोनों भाईयों को 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुड़ी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सुवाडेरा गांव में भाभी के साथ देवर ने मारपीट की, केस दर्ज

error: Content is protected !!