Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल के ‘युवारंग’ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का शानदार परफार्मेंस, क्षेत्र के 18 महाविद्यालय और विद्यालयों के छात्र-छात्रा हुए शामिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सब का मन मोह लिया

अकलतरा. बनाहिल में स्थित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में युवा दिवस के उपलक्ष्य में CYDA ( यूथ फॉर चेंज ) के संयुक्त तत्वावधान में ‘युवारंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां क्षेत्र के 18 महाविद्यालय और विद्यालयों के छात्र-छात्रा शामिल हुए, जिनके द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने खूब तालियां बटोरी और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच भी मिला, जहां छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नरियरा हाईस्कूल की शिक्षिका श्रीमती प्रतीक्षा सिंह और बिलासपुर के एसपी ऑफिस में पदस्थ एसआई श्रीमती प्रांतिका भारद्वाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई.



इससे पहले, शतरंज स्पर्धा भी हुई, जहां स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभाई और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. शतरंज स्पर्धा में नरियरा हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र सूरज राठौर ने प्रथम स्थान हासिल किया, जिन्हें अतिथियों द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र, 2 हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया गया, वहीं शासकीय अम्बेडकर महाविद्यालय पामगढ़ के छात्र प्रतिपाल सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जिन्हें अतिथियों द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र, 1 हजार नगद पुरस्कार दिया गया. इसी तरह, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सिंगल डांस में अनुराग स्कूल मुलमुला की छात्रा खुशबू को प्रथम स्थान मिला, जिन्हें शील्ड, प्रशस्ति पत्र, 2 हजार नगद पुरस्कार के साथ ही बेस्ट परफार्मेंस के तहत 1 हजार नगद ईनाम भी अतिथियों द्वारा दिया गया.

सिंगल डांस में द्वितीय स्थान श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के छात्र अखिलेश नोरगे को हासिल हुआ, जिन्हें शील्ड, प्रशस्ति पत्र, 1 हजार नगद पुरस्कार दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के ग्रुप डांस में बारह मासी गाने के डांस पर श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय की छात्राओं को प्रथम स्थान हासिल हुआ, जिन्हें शील्ड, प्रशस्ति पत्र, 3 हजार नगद ईनाम और वीणावादिनी गाने में डांस कर द्वितीय स्थान आने वाली महावीर स्कूल अकलतरा की छात्राओं को शील्ड, प्रशस्ति पत्र, 2 हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया.

ग्रुप डांस में विशेष पुरस्कार के लिए राजस्थानी डांस श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय की छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बना.

सांस्कृतिक कार्यक्रम की निर्णायक एवं नरियरा हाईस्कूल की शिक्षिका श्रीमती प्रतीक्षा सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और मंच देने श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल ने बड़ी पहल की है. इस आयोजन से निश्वित ही छात्र-छात्राओं को प्रतिभा निखारने का बड़ा अवसर मिला है. बिलासपुर एसपी ऑफिस में पदस्थ एसआई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की निर्णायक श्रीमती प्रांतिका भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जीवन संघर्ष भरा रहता है, ऐसे में हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेहनत में कभी कोई कमी नहीं होनी चाहिए और शिक्षा की बदौलत वे जीवन में आगे बढ़ सकते हैं, इसलिए हर छात्र-छात्रा को अपनी अध्यन्नशीलता को हमेशा बढ़ानी चाहिए, फिर उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.

कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि CYDA के छग हेड नितेश सिंगरौल ने छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा, देश की बड़ी ताकत हैं, ऐसे में युवाओं को अपनी ताकत को सकारात्मक दिशा में लगानी चाहिए, इससे खुद के साथ ही जिले, प्रदेश और देश का नाम रौशन होगा.

कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका श्वेता सिंह चंदेल, गायत्री यादव, दुर्गा टण्डन ने किया. कार्यक्रम में झलमला के विष्णु पटेल, बनाहिल के सरपंच बद्री टंडन के साथ ही झूलन-पकरिया के सरपंच, कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. जेके जैन, सचिव अंकित जैन, सदस्य डॉ. सुनील दीक्षित, प्राध्यापकगण डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ. राकेश सोनी, संतोष कुमार धु्रव, ओमप्रकाश सोनी, संजीव सिंह चौहान , शारदा शर्मा, अनुज जैन, श्रीमती संध्या सिंह, साक्षी योयाम, जागृता चौबे, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, साक्षी श्रीवास, अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, अरविंद मिरी, पायल दास, सोनाली, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप समेत अभिभावक और छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में मौजूद थे. यहां CYDA से जुड़े रामेश्वर का विशेष सहयोग रहा.

error: Content is protected !!