Janjgir Big News : जिला मुख्यालय के दफ्तरों के कर्मचारी बेलगाम, कलेक्टर और अफसरों के निरीक्षण में 120 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, कार्रवाई से हड़कम्प

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर जिला मुख्यालय के दफ्तरों के कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं. कलेक्टर आकाश छिकारा समेत अन्य अफसरों ने जब विभागों का औचक निरीक्षण किया तो 13 विभागों के 120 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. कलेक्टर और अफसरों के निरीक्षण के बाद विभागीय कर्मचारियों में हड़कम्प है, क्योंकि सभी को नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर आकाश छिकारा का कहना है कि मामले में वेतन काटने की भी कार्रवाई की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

दरअसल, जिला मुख्यालय के दफ्तरों में कर्मचारियों द्वारा वक्त पर ऑफिस नहीं आने और दफ्तर से गायब रहने की शिकायत मिली थी. इसके बाद कलेक्टर और अफसरों की टीम ने विभागों का निरीक्षण किया, जहां 13 विभागों के 120 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : घिवरा गांव में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, कार्यक्रम में 3 विधायक और कलेक्टर समेत पूर्व विधायक हुए शामिल

error: Content is protected !!