जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह क्षेत्र में हसदेव नदी पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 1 चेन माउंटेन, 1 जेसीबी और 5 हाइवा को खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई की है. 5 हाइवा, 1 जेसीबी को बम्हनीडीह थाना में रखा गया है और 1 चेन माउंटेन को हसदेव नदी में ही सील किया गया है.
जिला खनि अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि हसदेव नदी में रेत का अवैध उत्खनन की शिकायत के बाद टीम पहुंची थी और 5 हाइवा, 1 जेसीबी, 1 चेन माउंटेन पर कार्रवाई हुई है. इन पर खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि आगे भी कार्रवाई की जाएगी.