JanjgirChampa Accident RoadBlock : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक और उसके बेटे को कुचला, दोनों की हालत गम्भीर, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया…

जांजगीर-चाम्पा. पिसौद गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक लक्ष्मी मरकाम और उसके बेटे शमी को कुचल दिया है. हादसे में शिक्षक और बेटे की हालत गम्भीर चोट आई है. घायल शिक्षक लक्ष्मी मरकाम को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं घायल बेटे का इलाज चाम्पा के निजी अस्पताल में जारी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया है और हादसे के बाद मौके पर तनाव के साथ ही आक्रोश है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

इधर, बाइक में सवार शिक्षक की पत्नी बाल-बाल बची है. फिलहाल, सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाइश दी जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों का कहना है कि भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. इसी का नतीजा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने शिक्षक और उसके बेटे को कुचल दिया. हादसे में दोनों को गम्भीर चोट आई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. मामले में ग्रामीणों को पुलिस द्वारा समझाइश दी जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!