जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पिपरसत्ती गांव में पूर्व में की गई रिपोर्ट को वापस नहीं लेने को लेकर युवक से 3 लोगों ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले चंद्रप्रकाश सिंह, प्रीतम सिंह, मनहरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, पिपरसत्ती गांव के विकास सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शाम 7 बजे अपने खेत से पैदल घर वापस आ रहा था. इस दौरान चंद्रप्रकाश सिंह, प्रीतम सिंह, मनहरण सिंह में उसे रुकवाया और पूर्व में की गई रिपोर्ट को अकलतरा थाना से वापस लेने की बात कही.
फिर रिपोर्ट वापस नहीं लेने को लेकर तीनों में मारपीट की. मारपीट की वजह से उसे चोट आई है. फिलहाल, मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले चंद्रप्रकाश सिंह, प्रीतम सिंह, मनहरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.