सक्ती. सक्ती पुलिस ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रकाश दास महंत को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 331(2), 74 के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के पीड़िता ने बताया कि उसका पति रात में दिशा मैदान के तरफ गए हुआ था और वह घर में सो रही थी. इस दौरान आरोपी युवक ने आकर छेड़छाड़ की. यहां उसने जोर से चिल्लाया तो उसकी आवाज सुनकर उसका पति आ गया और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने मामले में रजगा गांव निवासी आरोपी प्रकाश दास महंत को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.