Sakti Thief : सलिहाभांठा गांव के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों 43 हजार 3 सौ रुपये की चोरी, नगरदा थाना में FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. नगरदा थाना क्षेत्र के सलिहाभांठा गांव के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित सोने-चांदी के जवेरात की चोरी की है. मामले के पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है.



दरअसल, सलिहाभांठा के बलदेव सिंह चौहान में रिपोर्ट दर्ज कराया उसके यहां के नौकर ने फोन करके बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर आकर देखने पर अज्ञात चोरों ने घर से नगदी रकम, सोने-चांदी के जेवरात, कांसा का लोटा सहित कुल 43 हजार 3 सौ रुपये की चोरी कर ली थी. फिलहाल, मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : मवेशी की तस्करी करने वाला आरोपी शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़ा, 7 मवेशी सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त, केरा से बिलाईगढ़-टुण्ड्री की ओर ले जाया था तस्करी करने

error: Content is protected !!