Korba Big Update : पत्थर से कुचलकर हत्या करने के मामले में मृतक की पहचान, पुलिस की जांच तेज, उरगा क्षेत्र का मामला

कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा गांव में पत्थर से कुचलकर हत्या करने के मामले में मृतक की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान भैसमा के टिकरापारा निवासी समार सिंह के रूप में हुई है. शिनाख्त के बाद अब पुलिस हत्या से पहले मृतक व्यक्ति के संपर्क में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है. साथ ही, घटनास्थल के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार के पास संस्थानों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

इस घटना में गुरुवार की सुबह भैसमा के साप्ताहिक बाजार के पास सागौन बाड़ी में मृत अवस्था में समार सिंह की लाश मिली थी, जिसके सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी. सिर कुचले जाने से मृतक की पहचान नहीं हुई थी, अब पुलिस को मृतक की शिनाख्ती में सफलता प्राप्त हुई है और आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!