कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा गांव में पत्थर से कुचलकर हत्या करने के मामले में मृतक की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान भैसमा के टिकरापारा निवासी समार सिंह के रूप में हुई है. शिनाख्त के बाद अब पुलिस हत्या से पहले मृतक व्यक्ति के संपर्क में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है. साथ ही, घटनास्थल के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार के पास संस्थानों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.
इस घटना में गुरुवार की सुबह भैसमा के साप्ताहिक बाजार के पास सागौन बाड़ी में मृत अवस्था में समार सिंह की लाश मिली थी, जिसके सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी. सिर कुचले जाने से मृतक की पहचान नहीं हुई थी, अब पुलिस को मृतक की शिनाख्ती में सफलता प्राप्त हुई है और आगे की जांच में पुलिस जुट गई है.